टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सीमा सुरक्षा बल ने पिछले एक वर्ष में 16 ड्रोन गिराये

नयी दिल्ली।  सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने सीमा पार से ड्रोन की घुसपैठ को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा है कि बल के सतर्क जवानों ने पिछले एक वर्ष में 16 ड्रोन मार गिराये। श्री सिंह ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस से एक दिन पहले यहां बुधवार को वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बल के मुस्तैद जवानों ने पिछले एक वर्ष में विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ करने वाले 16 ड्रोन को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन की घुसपैठ बड़ी चुनौती है और इससे निपटने के लिए अभी कोई पुख्ता ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी नहीं है लेकिन इसे विकसित करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मारे गये ड्रोन की चिप का विश्लेषण किया जाता है और इसकी उडान के रास्ते का पता लगाने की कोशिश की जाती है। श्री सिंह ने कहा कि मौजूदा वर्ष में 20 सुरक्षाकर्मियों ने सीमाओं की रक्षा करते हुए प्राणों का बलिदान दिया है। इस वर्ष बल के जवानों को 125 पदकों से सम्मानित किया गया है जिनमें दो कीर्ति चक्र, 21 वीरता पदक , विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक 10 और उल्लेखनीय सेवा के लिए 92 पुलिस पदक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बल ने इस वर्ष 31 अक्टूबर तक कुल 26 लाख 469 किलोग्राम मादक पदार्थों को जब्त किया । इसके अलावा 20 लाख 33 हजार 200 रूपये की जाली मुद्रा भी जब्त की। साथ ही अनेक अभियानों में विभिन्न तरह के 72 हथियार भी जब्त किये गये। सीमा सुरक्षा बल 6386 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है।

Leave a Reply