बेटे की करतूत पर शर्मिंदा हूं: कफील, देश के खिलाफ रच रहा इतनी बडी साजिश

बलरामपुर,

दिल्ली से गिरफ्तार कथित आतंकवादी अबु युसुफ उर्फ मुस्तकीम के पिता ने रविवार को कहा कि उन्हे बेटे का आचरण पहले पता होता तो वह स्वंय बेटे को पुलिस के हवाले करा देते।

Kafil Ahmed father of ISIS terrorist Abu Yusuf on sons becoming a ...
उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढया भैसाही गाँव निवासी मोहम्मद कफील (70) ने पत्रकारो से कहा कि वह बेटे के करतूत से वह शर्मिन्दा है। उन्हे नही पता था कि उनका बेटा देश के खिलाफ इतनी बडी साजिश रच रहा है। बेटे के कृत्य के बारे मे पहले से पता होता तो पुलिस बुलवा कर उसे पकडवा देते।

विस्फोटक, उत्तर प्रदेश में ISIS के ...

पुलिस और एटीएस की टीम जब उनके घर की ले रही थी तलाशी 
कफील ने बताया कि उनके घर से क्या क्या सामान बरामद हुआ है,वह कुछ नही बता सकते है। पुलिस और एटीएस की टीम जब उनके घर की तलाशी ले रही थी,उस वक्त वह दूर बैठे अपने किस्मत पर रो रहे थे। उनका बेटा क्या करने जा रहा था और क्या इरादा रखता था। यह घर मे किसी को नही पता था।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी मुस्तकीम गाँव से करीब चार किमी दूर हाशिमपारा बाजार मे कॉस्मेटिक की दुकान करता था। उसकी करतूत से आस पास के अन्य दुकानदार भी दुखी है। दुकान मालिक मुजिबुल्ला ने बताया कि उन्हे पहले पता चल गया होता तो उससे वह अपनी दुकान खाली करा लेते। मुस्तकीम ऐसा कदम उठाएगा यह हम किसी ने सोचा भी नही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.