टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को मिली सफलता से उत्साहित हैं आर माधवन

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को मिली सफलता से उत्साहित हैं। आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। आर माधवन ने नांबी नारायणन का किरदार निभाया है।यह पैन इंडिया फिल्म 6 भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़ में रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आर माधवन इस फिल्म को मिली सफलता से बेहद उत्साहित हैं। आर माधवन ने कहा, “इस फिल्म से लोगों का जो प्यार और सम्मान मिला है। वह 1000 करोड़ की कमाई से भी ज्यादा है। शुरूआत में इस फिल्म की रफ्तार थोड़ी कम थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ से इस फिल्म को धीरे धीरे बहुत फायदा मिला है। नंबी नारायणन से जब मैं मिला और उनकी कहानी सुनी तो सारी बातें मेरे जेहन में ऐसी चिपक गईं कि निकल ही नहीं रही थी। उनसे मिलने के बाद महीने भर उनके बार सोचता रहा, नींद में भी उनसे बाते करता रहता। उनके साथ जो खतरनाक सिचुएशन थी, मैं सोच रहा था कि यदि मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो क्या होता? मुझे लगा कि ये कहानी दुनिया के सामने आनी चाहिए।

Leave a Reply