अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा

नयी दिल्ली, 

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने आज एक सर्कुलर में कहा कि 26 जून 2020 को जारी सर्कुलर में आंशिक संशोधन करते हुये इसकी अवधि 31 जुलाई 2021 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस सर्कुलर के तहत देश में नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
International flights suspension extended till May 31 | 31 मई तक जारी रहेगी अंतरराष्‍ट्रीय  उड़ानों पर पाबंदी, दिल्‍ली में लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की मांग - India TV  Hindi News
डीजीसीए ने स्पष्ट किया है कि मालवाहक उड़ानों तथा विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों के परिचालन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। साथ ही द्विपक्षीय समझौतों के तहत चुनिंदा देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था में शुरू की गई उड़ानों पर भी प्रतिबंध प्रभावी नहीं होगा। देश में नियमित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर पिछले साल मार्च में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था। दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू मार्गों पर यात्री उड़ानें दुबारा शुरू की गई थीं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध अब भी जारी है। इससे संबंधित मूल संशोधन की अवधि कई बार बढ़ाई गई है। पिछले सर्कुलर के जरिये प्रतिबंध 30 जून 2021 तक बढ़ाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.