पैरालम्पिक में बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना का हुआ सम्‍मान

लखनऊ, 

टोक्‍यो पैरालम्पिक में बैडमिंटन में भारत को चार पदक दिलाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोच गौरव खन्‍ना और मिश्रित युगल में सेमीफाइनल तक पहुंचीं पलक कोहली को सोमवार को एक्‍सीलिया स्‍कूल में सम्‍मानित किया गया। इस मौके पर गौरव खन्‍ना ने कहा क‍ि टोक्‍यो में भारतीय टीम ने दो स्‍वर्ण, एक रजत और एक कांस्‍य पदक जीते हैं, उसके पीछे प्रमोद भगत, कृष्णा नागर, सुहास एलवाई और मनोज सरकार की अथक मेहनत हैं। बैडमिंटन को टोक्‍यो पैरालम्पिक में पहली बार शामिल किया गया था, टीम में सात सदस्‍य शामिल थे, जिनमें से सिर्फ पलक, पारुल परमार और तरुण ढिल्लों पदक प्राप्‍त करने से चूक गए। हालांक‍ि ये खिलाड़ी पदक के काफी करीब पहुंच गए थे। उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी क‍ि 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले अगले पैरालम्पिक खेलों में भारत का प्रदर्शन और अधिक दमदार होगा।


पलक कोहली ने कहा, मिक्‍सड डबल में प्रमोद के साथ सेमीफाइनल में वे जीत के काफी करीब थीं, मगर अंतिम मौके पर कुछ चूक उन्‍हें भारी पड़ गई। पलक ने कहा क‍ि अब मैं पेरिस पैरालम्पिक में अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.