फ्रांस में सप्ताहांत पर एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन लगनी शुरू होगी: वेरेन

पेरिस, 

फ्रांस में इस सप्ताह के अंत में एस्ट्राजेनका टीकाकरण अभियान देश की जनता के लिए शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरान ने यह जानकारी दी। इस टीके का विकास ब्रिटेन-स्वीडिश एस्ट्राजेनका फार्मास्यूटिकल्स कम्पनी ने किया और फ्रांस की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को इसके उपयोग की मंजूरी दे दी थी।

Image result for फ्रांस  एस्ट्राज़ेने का वैक्सीन

श्री वेरान ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन 65 वर्ष से कम आयु वाले लोगों, अग्निशामकों और घरेलू सहायकों के लिए टीकाकरण उपलब्ध हो जाएगी। फ्रांस में 27 दिसम्बर से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था, लेकिन फाइजर और मॉडर्ना की ज्यादा उत्पादन क्षमता के मुद्दे की वजह से खुराक में कटौती के कारण इसकी रफ्तार में धीमी पड़ गयी थी। स्वास्थ्य अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि अन्य टीकों के वितरण में कमी काे पूरा करने के लिए एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन को मंजूरी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.