इराक में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत
बगदाद,
इराक के सलाउद्दीन प्रांत में शनिवार को एक प्रशिक्षण अभियान के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के दो सदस्य मारे गए है।
संयुक्त अभियान कमान के मीडिया कार्यालय ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बगदाद से 90 किलोमीटर दूर बलद शहर के निकट सईद मोहम्मद इलाके में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बयान में कहा गया कि दुर्घटना में पायलट और उसके सह-पायलट की मौत हो गई है। इस बीच बलद प्रांत के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और विमान के मलबे को ढूंढ लिया तथा चालक दल के सदस्यों के शव को निकाल लिया गया है।