अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

इराक में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत

बगदाद, 

इराक के सलाउद्दीन प्रांत में शनिवार को एक प्रशिक्षण अभियान के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के दो सदस्य मारे गए है।

Boeing 737-800 carrying at least 170 crashes in Iran after takeoff with no  survivors - ABC News

संयुक्त अभियान कमान के मीडिया कार्यालय ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बगदाद से 90 किलोमीटर दूर बलद शहर के निकट सईद मोहम्मद इलाके में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बयान में कहा गया कि दुर्घटना में पायलट और उसके सह-पायलट की मौत हो गई है। इस बीच बलद प्रांत के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और विमान के मलबे को ढूंढ लिया तथा चालक दल के सदस्यों के शव को निकाल लिया गया है।

Leave a Reply