टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल मैसेज

मुंबई, 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पुत्र अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर इमोशनल मैसेज किया है। अमिताभ और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का आज जन्मदिन है। इस मौके पर अमिताभ ने इमोशनल मेसेज के साथ अपने बेटे को विश किया है।

Image result for अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल मैसेज

उन्होंने अभिषेक के उनके बचपन और जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर की है। अमिताभ बच्चन ने दो तस्वीरों का कोलाज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें पहले फोटो में अमिताभ, अभिषेक का हाथ पकड़ कर ले जा रहे हैं। दूसरी में अभिषेक अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़कर उन्हें ले जा रहे हैं। इस कोलाज पर लिखा है, हैपी बर्थडे अभिषेक बच्चन। साथ ही कैप्शन लिखा है, कभी मैं उसका हाथ पकड़ कर रास्ता दिखाता था, अब वह मेरा हाथ पकड़ कर मुझे आगे ले जाता है।

Leave a Reply