एम्स की फोरेंसिक टीम ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट, जल्द सुलझेगा सुशांत की मौत का रहस्य
सुशांत सिंह राजपूत के सभी दोस्त, रिश्तेदार और उनके दुनियाभर से करोडो फैंस यही चाहते है की जल्द से जल्द उनकी मौत का सच सामने आए और सुशांत को इंसाफ मिले। सुशांत के लिए सभी एक लम्बी लड़ाई लड़ रहे है लेकिन, अब हो सकता है की ये केस जल्द ही सुलझ जाए क्योंकि सीबीआई को एम्स की रिपोर्ट मिल गई है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, एम्स की फॉरेंसिंक टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। अब सीबीआई उस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रही है और इसके बाद ही सीबीआई किसी नतीजे पर पहुंचेगी। बता दे, सोमवार को सीबीआई ने बयान जारी कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रहा है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और अभी तक किसी भी पहलू से इनकार नहीं किया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, कल यानी सोमवार को एक बैठक हुई, जिस दौरान एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को अपनी फइनल रिपोर्ट सौंपी। बता दे,
पिछले दिनों बताया गया था कि एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की मौत में जहर की जांच के लिए विसरा टेस्ट किया था। सुशांत के विसरा जांच में सैंपल की जाँच करने के लिए ड्रग का भी टेस्ट किया गया है। इन ड्रग के सैंपल टेस्ट से ये पता चल जाएगा कि क्या सुशांत सिंह राजपूत ने सच में किसी भी ड्रग्स का इस्तमाल किया है या नहीं।