उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़लखनऊ लाइव

आईपीएस एसोसिएशन से डीएम हाथरस के निलंबन के लिए पत्र लिखने की मांग 

लखनऊ,

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने यूपी आईपीएस एसोसियेशन को हाथरस में एसपी विक्रांत वीर व पुलिस अफसरों के निलंबन के क्रम में डीएम हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार को निलंबित किये जाने हेतु हस्तक्षेप किये जाने की मांग की है।

Amitabh Thakur IPS appointed IG -Civil Defence, UP | Indian Bureaucracy is  an Exclusive News Portal

यूपी एसोसियेशन तथा सेंट्रल आईपीएस एसोसियेशन को भेजे पत्र में अमिताभ ने कहा कि पुलिस अफसरों पर कार्यवाही अपेक्षित थी, किन्तु साथ ही इस मामले में डीएम हाथरस के खिलाफ भी अत्यंत प्रतिकूल तथ्य मीडिया व सोशल मीडिया से सामने आ रहे हैं, जिसमे उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से पीडिता के परिवार को धमकी देने जैसे गंभीर आरोप तक शामिल हैं। अत: उन्होंने आईपीएस एसोसियेशन को इन तथ्यों को शासन को अवगत कराते हुए विभिन्न सेवाओं में समानता एवं न्याय के सिद्धांत के अनुसार इस प्रकरण में मौजूदा डीएम हाथरस के विरुद्ध भी निलंबन सहित अन्य समतुल्य कार्यवाही किये जाने हेतु पत्राचार करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply