टॉप-न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच शहीद भगत सिंह को लेकर छिड़ी बहस,जाने किसने किसको क्या कहा

बीते दिन यानी 28 सितंबर 2020 को देशभर के लोगों ने देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी की 113 वीं जयंती उन्हें नमन किया। इसमें कुछ सेलेब्स का नाम भी शामिल है,जिसमें मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और कंगना रनौत भी शामिल रहे। परंतु जहां कंगना हो वहां आराम से कोई किस्सा निपट जाए ऐसा हो पाना शायद नमुकिन है। तो बस ऐसे में जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई।

Javed Akhtar threatened Kangana Ranaut, asked her to apologise to Hrithik':  Rangoli Chandel's latest claim - bollywood - Hindustan Times

दरअसल कंगना और जावेद के बीच यह बहन संगीतकार के भगत सिंह को माक्र्सवादी बताने को लेकर शुरू हुई,उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि भगत सिंह माक्र्सवादी थे और उन्होंने एक मैं नास्तिक क्यों हूं नाम से एक लेख भी लिखा था,जिसके बाद कंगना रनौत ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। जावेद अख्तर ने इसपर ट्वीट करके लिखा, कुछ लोग न केवल इस तथ्य का सामना करने से इनकार करते हैं, बल्कि इसे दूसरों से भी छुपाना चाहते हैं कि शहीद भगत सिंह एक माक्र्सवादी थे और उन्होंने एक लेख लिखा था कि मैं नास्तिक क्यों हूं। कोई भी अनुमान लगा सकता है कि ऐसे लोग कौन हैं,

When Javed Akhtar advised Kangana Ranaut to apologise to Roshans: 'If you  don't... only path… commit suicide'

मुझे आश्चर्य है कि अगर आज वह होते तो वे उन्हें क्या कहते। जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा मैं इस बात से हैरान हुं कि अगर भगत सिंह जिंदा होते तो क्या वो एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अपने ही लोगों की चुनी गई सरकार के खिलाफ बगावत करने देते या वो उनका समर्थन करते? क्या उन्होंने भारत माता को धर्म के आधार पर टुकड़ों में बंटते हुए देखा था? क्या वो अब भी नास्तिक मानेंगे या वो अपना बसंती चोला पहनेंगे?हालांकि जावेद अख्तर के सपोर्ट में काफी लोग आए हैं। ऐसे में जावेद के समर्थन में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा यह दुखद सच है। वहीं फिल्ममेकर प्रतीश नंदी ने भी जावेद अख्तर का साथ दिया और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा अर्बन नक्सल। आज इसी तरह के शब्द भगत सिंह के लिए उपयोग किए जाते हैं। जावेद अख्तर के अलावा कई लोगों ने कंगना रनौत का भी साथ दिया है।

Leave a Reply