अफगानिस्तान में 16 तालिबान आतंकी ढेर,11 घायल
काबुल ,
अफगानिस्तान के मध्य प्रांत उरुजगन की सुरक्षा चौकियों पर हमले का प्रयास करने वाले आतंकवादियों में 16 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया तथा इस कार्रवाई में 11 अन्य घायल हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक तालिबानी आतंकवादियों ने उरुजगन प्रांत के डेहरा वुड और गिजाब जिलों में स्थित सुरक्षा चौकियों पर हमला किया था।
उन्होंने बताया कि सेना ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोले बारूद भी बरामद किये हैं। मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को दक्षिणी मेंवांड जिले में सुरक्षा बलों पर हमले के दौरान तालिबान का एक शीर्ष कमांडर अनास चार अन्य आतंकवादियों के साथ मारा गया।