अफगानिस्तान आईईडी विस्फोट में पत्रकार की मौत
काबुल,
अफगानिस्तान के हेलमांद प्रांत में गुरुवार की सुबह एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के विस्फोट की चपेट में आकर लोकप्रिय रेडियो स्टेशन के पत्रकार इलियास दायी की मौत हो गयी। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया कि लश्करगाह शहर के पुलिस जिले एक में यह हादसा हुआ। इसके कारण इलियास की मौके पर ही मौत हो गयी।
इस घटना की अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हाल में पत्रकार पर हमले की यह दूसरी घटना है। काबुल के पुलिस जिला 9 के मक्रोरायान-ए-चार इलाके में गत शनिवार को हुए विस्फोट में टोलो न्यूज के प्रस्तुतकर्ता यामा सिवाश समेत तीन लोग मारे गये थे।