अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

अफगानिस्तान:हवाई हमले में 12 तालिबान आतंकवादी ढेर

काबुल, 

अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में सेना की ओर से किए गए जवाबी हवाई हमले में छह पाकिस्तानी नागरिकों समेत तालिबान के 12 आतंकवादी मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के कार्यालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में यह जानकारी दी।

Afghanistan 12 Taliban Terrorists Were Killed In An Afghan Air Force Strike  In Takhar - अफगानिस्तान : हवाई हमले में तालिबानी कमांडर समेत 12 आतंकी ढेर -  Amar Ujala Hindi News Live
वक्तव्य के मुताबिक सेना ने नांगरहार प्रांत के खोगयानी जिले के डांडो क्षेत्र में गुरुवार देर रात तालिबान के ठिकाने को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें छह पाकिस्तानी नागरिकों समेत तालिबान के 12 आतंकवादी मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने तालिबान के इस ठिकाने से सात एके-राइफलें भी बरामद की हैं।

Leave a Reply