अफगानिस्तान:हवाई हमले में 12 तालिबान आतंकवादी ढेर
काबुल,
अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में सेना की ओर से किए गए जवाबी हवाई हमले में छह पाकिस्तानी नागरिकों समेत तालिबान के 12 आतंकवादी मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के कार्यालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक सेना ने नांगरहार प्रांत के खोगयानी जिले के डांडो क्षेत्र में गुरुवार देर रात तालिबान के ठिकाने को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें छह पाकिस्तानी नागरिकों समेत तालिबान के 12 आतंकवादी मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने तालिबान के इस ठिकाने से सात एके-राइफलें भी बरामद की हैं।