अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

अफगानी सेना की कार्रवाई में 18 तालिबानी आतंकवादी ढेर

काबुल, 

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार और जाबुल में सेना की कार्रवाई में 18 तालिबानी आतंकवादी मारे गये हैं और नौ अन्य घायल हुए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रोहुल्लाह अहमदजई ने बताया कि जरी जिले के चौकियों पर हमले करने के लिए बुधवार रात कुछ तालिबानी आतंकवादी इकट्ठा हुए थे। वायु सेना ने उन्हें निशाना बनाया जिसमें 12 आतंकवादी मारे गये और चार अन्य घायल हो गये।
अफगानी सेना की कार्रवाई में 18 तालिबानी आतंकवादी ढेर
दूसरी तरफ जाबुल प्रांत में अफगान सेना के साथ संघर्ष में कम से कम छह तालिबानी आतंकवादी मारे गये और पांच अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बुधवार को आतंकवादियों ने मिजान और अरगंदाब जिलों में सुरक्षा और चौकियों पर हमले किये। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम छह आतंकवादी मारे गये और पांच अन्य घायल हाे गये। सैनिकों ने भारी मात्रा में दुश्मन के हथियारों और गोला-बारूद को भी नष्ट कर दिया। गौरतलब है कि सितंबर में कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तानी सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता शुरू होने के बावजूद देश में अब भी कई प्रांतों में अफगान बलों और तालिबान के बीच भयंकर संघर्ष जारी है।