विराट मौजूदा दशक के सबसे प्रभावशाली भारतीय वनडे खिलाड़ी : गावस्कर
नयी दिल्ली,
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मौजूदा दशक का सबसे प्रभावशाली वनडे भारतीय खिलाड़ी करार देते हुए कहा है कि विराट ने भारत को बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत मैच जितवाए हैं। विराट ने वर्ष 2008 में भारतीय टीम में पदार्पण किया था और उन्होंने भारत के लिए अबतक 251 वनडे मुकाबले खेले है और 43 शतक के साथ 12,040 रन बनाये है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में सबसे कम वनडे मुकाबलों में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के आंकड़े को पार करते हुए क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था। सचिन ने 12 हजार रन का आंकड़ा पार करने के लिए 300 पारी ली थी।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, “मुझे लगता है कि यदि आप व्यक्तिगत तौर पर देखे तो विराट मौजूदा दशक के सबसे प्रभावशाली भारतीय खिलाड़ी है क्योंकि उन्होंने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कई मुकाबले जितवाए है।” उन्होंने कहा, “आपको यह मानना पड़ेगा कि यह दशक वास्तव में विराट कोहली का रहा है क्योंकि भारत ने जो मैच जीते हैं उसमे सबसे अधिक प्रभाव विराट ने डाला है।” पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का हालांकि मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस दशक में भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक प्रभावित करने वाले खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने अपने कप्तानी के दौरान आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीती हैं। उल्लेखनीय है कि धोनी की कप्तानी में भारत ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी टी-20 विश्व कप, एकदिवसीय विश्वकप और चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। धोनी ने अपने 15 साल के करियर में भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसके बाद उन्होंने इस वर्ष 15 अगस्त को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वर्ष 2004 में बंगलादेश के खिलाफ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 4876, वनडे में 10773 और टी-20 क्रिकेट में 1617 रन बनाए है।