टॉप-न्यूज़राष्ट्रीयलखनऊ लाइव

ई लर्निंग व व्हॉट्सएप के माध्यम से पठन-पाठन शुरू करवाने का मण्डलीय शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश

लखनऊ ।

CBSE gives permission to schools examinations for 9th and 11th will be done  soon Madhya Pradesh Chhattisgarh MPGS | CBSE ने स्कूलों को दी अनुमति, जल्द  होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं,

खतरनाक कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है। ऐसे में सरकार हो या सामाजिक संस्था सभी लोगों को घर पर रहें, सुरक्षित रहें की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भी जल्द ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। कार्यवाहक अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए हैं। इस दौरान शिक्षकों को स्कूल नहीं आना पड़ेगा।

Uttar Pradesh: Work from home in secondary education schools teachers will  take classes from home - उत्तर प्रदेश: माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भी  वर्क फ्राम होम, शिक्षक घर से लेंगे ...

वे ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे।इसस बाबत मुख्य सचिव ने कहा कि ई लर्निंग व व्हॉट्सएप के माध्यम से पठन-पाठन शुरू करवाने का मण्डलीय शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है। इसके साथ ही सभी डीआईओएस व सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों का एक व्हॉट्सएप ग्रुप व शिक्षकों-विद्यार्थियों का कक्षावार व विषयवार ग्रुप बनाया जाए। इसके अलावा स्वयंप्रभा चौनल, ई ज्ञानगंगा व अन्य माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा व्हॉट्सएप के माध्यम से वर्चुअल कक्षाएं ली जाएं।

Leave a Reply