टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

अमिताभ ने मां और बाबूजी की शादी की सालगिरह को किया याद

मुंबई, 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर उन्हें याद किया है। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में अपने माता-पिता तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन की शादी को लेकर लिखा है कि इस रिश्ते ने समाज की रुढ़ियों को तोड़ने का काम किया था।

मां और बाबूजी की शादी की सालगिरह पर अमिताभ ने बताया, कैसे मिला उन्हें  'बच्चन' सरनेम - Times News Updates

अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ’23 जनवरी की आधी रात बीती और 24 तारीख शुरू हुई। मां और बाबूजी की शादी की सालगिरह…।’ ’24 जनवरी, 1942। एक शादी जिसने तमाम बैरियर तोड़ डाले। जाति और नस्ल से परे बच्चन नाम स्वीकार किया और फिर मैं इस दुनिया में आया।’ अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘दोनों की मुलाकात का किस्सा बाबूजी की ऑटोबायोग्राफी में है। तब से अब तक जो मोमेंट मैंने कैप्चर किए हैं या दोहराया है, वे भी जल्दी ही आपके सामने होंगे।’

Leave a Reply