टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

खेसारीलाल यादव को पसंद आया ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’

मुंबई,

भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव को राकेश मिश्रा का गाना ‘ए राजा तनी जाए ना बहारिया’ बेहद पसंद आया है। खेसारीलाल यादव को राकेश मिश्रा का गाना ए राजा तनी जाई ना बहरिया बेहद पसंद आया है। खेसारी ने राकेश मिश्रा से मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘ए राजा तनी जाए ना बहारिया’ एक बेहतरीन गाना है, जो भोजपुरिया ऑडियंस के दिलोदिमाग पर छाया हुआ है। इस गाने को राकेश मिश्रा ने गाया है। राकेश हमारे छोटे भाई हैं। उनकी प्रतिभा पर कोई संदेह नहीं कर सकता है। हम उनके इस गाने को मिल रही सफलता के लिए बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री की बेहतरी के लिए हम सब अपना-अपना योगदान यूं देते रहेंगे।

चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा के गीत “ए राजा तनी जाई ना बहरिया” ने मचाया धमाल,  मिलियन व्यूज के साथ टूटे कई रिकॉर्ड

खेसारीलाल यादव ने कहा कि ‘ए राजा तनी जाए ना बहारिया’ लगातार रिकॉर्ड ब्रेक कर रहा है। यह इंडिया का ट्रेंड रह चुका है, जहां पंजाबी और हिंदी इंडस्‍ट्री के गाने टॉप रैंक में होते हैं। वहां भी राकेश के इस गाने ने भोजपुरी का मान बढ़ाने का काम किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा भोजपुरी जगत गौरवान्वित हो रहा है। हम भोजपुरी के नए सिंगरों से भी अपील करेंगे कि आप भी राकेश भाई की तरह भोजपुरी माटी की मान बढ़ाने वाला काम करें। वहीं, राकेश मिश्रा ने कहा कि खेसारीलाल यादव भोजपुरी इंडस्‍ट्री के रियल सुपर स्‍टार हैं। उन्‍हें मेरा यह गाना पसंद आया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। वे खुद भी एक अच्‍छे सिंगर हैं। मां सरस्‍वती उनके गले में विराजती हैं। हमारे इंस्‍परेशन हैं। आज सच में बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि उन्‍होंने मेरे गाने को पसंद किया। साथ ही भोजपुरी की ऑडियंस का भी शुक्रगुजार हूं कि आप लगातार मेरे गाने को प्‍यार और आर्शीवाद दे रहें हैं।

Leave a Reply