दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले, 88 और ठीक हुए

नयी दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए और इस महामारी को 88 और मरीजों ने मात दी। संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है तथा इनकी संख्या घटकर 671 रह गयी। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 72 नये मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,353 तक पहुंच गयी, इस दौरान 88 और मरीजों ने इस महामारी को मात दी तथा स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,09,660 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.10 फीसदी है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 671 रह गयी है।
दिल्ली में थम रहा है Covid-19 का कहर, पिछले 24 घंटों में 72 नए कोरोना ​​ मामले और 1 की मौत - Covid19 figure dropped in Delhi 72 new corona cases and  1 death in last 24 hours
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से केवल एक मरीज की मौत हुई है और अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,022 हो गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 69,212 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 66,615 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 23,597 है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 64,983 लोगों को काेरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना की पहली डोज लेने वालों की संख्या 45,221 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 19762 रही। राजधानी में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या अब महज 230 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.