डॉ.जितेन्द्र यादव ने डॉ. कश्यप को दी बधाई बोले, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी कर्मठ हाथों में पिछड़ों के हित की लड़ाई को मिलेगी धार

लखनऊ,
सोमवार को अपने संघर्ष और पिछड़ों में अपने कार्यों की बदौलत सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से नवाजे गये डॉ.राजपाल कश्यप को निवर्तमान प्रदेश सचिव डॉ.जितेन्द्र यादव ने बधाई दी। उन्होंने कहा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी कर्मठ हाथों में सौंपे जाने से अब पिछड़ों की लड़ाई को धार मिलेगी।
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के निवर्तमान प्रदेश सचिव डॉ.जितेन्द्र यादव मंगलवार को एमएलसी डॉ.राजपाल कश्यप के आवास पर पहुंचे और उन्हें बुके देकर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनाएं दीं। डॉ.जितेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी नेतृत्व

ने संगठन की जिम्मेदारी मजबूत और कर्मठ हाथों में सौंपकर प्रदेश के एक बड़े वर्ग के हित में कार्य किया है। उन्होंने कहा वर्तमान स्थिति यह है पिछड़े और अधिक पिछड़ते जा रहे हैं और वर्तमान सरकार पिछड़ों के अधिकारों का हनन करने पर तुली हुई हैं। ऐसे में डॉ.राजपाल कश्यप को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का दायित्व देकर नेतृत्व ने प्रशंसनीय और जनहित का कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का आभार व्यक्त किया।
Dr. Rajpal Kashyap on Twitter: "आज हरदोई में… "
डॉ.राजपाल कश्यप ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए एक टीम की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा वे एक मजबूत टीम खड़ी करेंगे और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे। डॉ.कश्यप ने कहा आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाना पार्टी की प्रमुख मांग है और वे इस मांग के लिए प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन करेंगे। अंधी बहरी सरकार के आंख और कान खोलने के लिए हम पूरी ताकत झोंक देंगे।
इस दौरान छिबरामऊ के सपा नेता मोहित यादव ने भी नयी जिम्मेदारी के लिए डॉ.राजपाल कश्यप को बधाई दी और कहा वे हर समय उनके साथ हैं। मंगलवार को पूरे दिन डॉ.कश्यप को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
6 Attachments

Leave a Reply

Your email address will not be published.