चीन के हेनान प्रांत में बाढ़ से 302 लोगों की मौत, 50 लापता

बीजिंग, 

मध्य चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर 302 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लापता हैं। प्रांतीय गवर्नर वांग काई ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार दोपहर स्थानीय समयानुसार 12 बजे अचानक आयी बाढ़ की चपेट में आ जाने से 302 लोग अपनी जान गंवा बैठे जबकि 50 अन्य अभी भी लापता हैं।
July floods killed 302 in central China, 50 still missing - anews
उन्होंने बताया कि बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी झेंगझाऊ में 292 लोगों की मौत हुई है ओर लापता लोगों में 47 यहीं से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.