अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका बस हादसे में 15 की मौत

जोहानसबर्ग।  दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी तशवेन के पेट्रीशोएक में शहरी रास्ते एम17 पर एक बस की भिड़त ट्रक से हो गयी जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी यहां की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता थाबो चार्ल्स माबासो ने दी। यह हादसा शुक्रवार तड़के हुआ। माबासो ने कहा,“घटनास्थल पर पहुंची आपात सेवाओं ने पाया की एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुयी है, जिसमें कुछ घायल आस-पास पड़े हुए थे और कुछ दोनों वाहनों के अंदर फंसे हुए थे। दुर्घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि 37 लोगों को प्रीटोरियो शहर के विभिन्न अस्पतालों में जाया गया। इसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।


माबासो ने कहा,“तशवेन के दमकलकर्मी, ग्वातेंग आपातकालीन मेडिकल सेवा और निजी एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर इलाज शुरू किया और घायलों को निकाला था।” उन्होनें कहा कि हादसे का कारण अभी पता नहीं है और इसकी जांच एजेंसियां करेंगी। तशावेन में समुदायिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की अधिकारी एल्डरमैन थ्यूनिसेन ग्रैंडिक ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने सड़क पर चलने वाले यात्रियों से हर वक्त सावधान रहने का आग्रह किया।

Leave a Reply