उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस इधर से उधर

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर कुमार सिंह को आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है जबकि एसपी इंटेलीजेंस बरेली अनुराग आर्य को श्री सिंह के स्थान पर आजमगढ़ भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को सहारनपुर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। मुरादाबाद में पीएसी नौवीं वाहिनी के सेनानायक अनुराग वत्स का ट्रांसफर बाराबंकी के एसपी के पद पर किया गया है जबकि लखनऊ स्थित पीएसी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक.उपसेनानायक दिनेश त्रिपाठी का तबादला उन्नाव के पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया है। गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल को चंदौली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।


उन्होने कहा कि एटीएस में पुलिस अधीक्षक.अपर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह को इटावा का एसएसपी बनाया गया है। आगरा के एसएसपी मुनिराज जी को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक चुनाव सेल बनाया गया है। सहारनपुर के एसएसपी एस चेन्नपा को पुलिस अधीक्षक वीआईपी सुरक्षा के पद पर लखनऊ भेजा गया है। इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार सिंह का ट्रांसफर एटीएस के एसपी के पद पर लखनऊ किया गया है। उन्नाव के एसपी अविनाश पांडे को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ मे सेनानायक के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली के पद पर भेजा गया है। एसपी चंदौली अमित कुमार द्वितीय का तबादला गौतमबुद्धनगर में पुलिस उपायुक्त के तौर पर किया गया है। 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक अखिलेश कुमार निगम को पुलिस अधीक्षक कोआपरेटिव सेल लखनऊ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.