हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देगी योगी सरकार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुये मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला प्रशासन व स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उधर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं। गौरतलब है कि हाथरस में दो वाहनो की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 13 अन्य घायल हो गये थे।