विलियम्सन दूसरे टेस्ट से हटे, लाथम करेंगे कप्तानी

वेलिंगटन,

वेस्ट इंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अपने करियर के सर्वाधिक 251 रन जड़ने वाले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भाग नहीं लेंगे और उनकी जगह पर टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज टॉम लाथम करेंगे। विलियम्सन पिता बनने वाले है और उन्होंने पितृत्व अवकाश लिया हैं। न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को एकतरफ़ा अंदाज में पारी और 134 रन से हराकर हराकर इंडीज के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी जिसमें विलियम्सन ने 251 रन बनाये थे और उन्हें इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ भी चुना गया था।

हेमिल्टन टेस्ट: विलियम्सन, लाथम ने न्यूजीलैंड को किया मजबूत - Naya India
विलियम्सन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपने घर तौरंगा रवाना हो गए हैं और टीम में उनकी जगह तीन नंबर पर अब विल यंग खेलेंगे। विलियम्सन के बिना भी हालांकि कीवी खिलड़ियों की नजर मेजबान टीम को 2-0 से हराकर क्लीन-स्वीप करने की होगी क्योंकि यदि वे यह मैच जीतने में सफल होते है तो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में इंग्लैंड से मामूली रूप से आगे बढ़ जायेंगे और इस चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी। इस मुकाबले के लिए लाथम को टीम को कप्तान बनाया गया है। लाथम ने इससे पहले इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए टेस्ट मुकाबले में भी टीम की कप्तानी की थी। वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 मुकाबले खेलने है तथा टीम दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेलेगी जिसकी शरूआत 26 दिसंबर से होगी। यह हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या केन विलियम्सन पाकिस्तान के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.