डब्ल्यूटीओ के सदस्य टीकों के पेटेंट छूट पर सहमत बनाने में विफल
जेनेवा,
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य देश कोविड-19 टीकों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों की अस्थायी छूट पर आम सहमति बनाने में विफल रहे हैं। डब्ल्यूटीओ के प्रवक्ता कीथ रॉकवेल ने मंगलवार को सामान्य परिषद सत्र के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि हालांकि सभी सदस्य टीकों के उत्पादन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर सहमत हुए लेकिन इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस पर उनके विचार भिन्न हैं।
श्री रॉकवेल ने कहा कि यह चर्चा सितंबर की शुरुआत में जारी रहेगी, जबकि सामान्य परिषद स्तर पर बातचीत अक्टूबर के मध्य में हो सकती है। यह बयान विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक न्गोजी ओकोंजो-इवेला के यह कहने के एक दिन बाद आया है कि पेटेंट छूट पर बातचीत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कोविड-19 दवाओं के लिए पेटेंट को निलंबित करने का सुझाव दिया। दोनों देशाें ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि टीकाकरण की गति के मामले में विकसित देश दूसरे देशों से काफी आगे हैं।