उमरान को इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट में खेलते देखना चाहूंगा : पीटरसन

नयी दिल्ली, 

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि वह उमरान मलिक को जुलाई 2022 में इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले पांचवे टेस्ट मैच में खेलते हुए देखना चाहते हैं। बेटवे वेबसाइट पर प्रकाशित लेख में पीटरसन ने कहा, “इस समय आईपीएल में भारत के कई बेहतरीन युवा तेज़ गेंदबाज़ खेल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय तेज़ गेंदबाज़ों में सिर्फ लोकी फर्ग्युसन और अलज़ारी जोसफ़ रफ़्तार में उनकी बराबरी कर रहे हैं। पीटरसन ने कहा, “कार्तिक त्यागी और मोहसिन ख़ान दोनों ही बहुत तेज़ हैं, लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा रोमांचक उमरान मलिक लगे। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के ख़िलाफ़ 157 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंद फेंकी। पीटरसन ने कहा कि सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान को डेल स्टेन के रूप में बेहतरीन मेंटॉर मिला है। उमरान को भारतीय टेस्ट टीम में जगह देने की वक़ालत करते हुए पीटरसन ने कहा, “मेरे हिसाब से इंतज़ार करने का कोई मतलब नहीं बनता। मलिक को भारतीय टेस्ट टीम के साथ-साथ व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भी जगह देनी चाहिए। कोई भी इतनी तेज़-रफ्तार गेंदबाज़ी का सामना करना पसंद नहीं करता।


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके पीटरसन ने कहा कि यदि वह भारतीय चयनकर्ता होते तो उमरान को इंग्लैड के खिलाफ जुलाई में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल कर लेते। उन्होंने कहा, “इंग्लैंड के बल्लेबाज इस समय काउंटी क्रिकेट में 110 किमी/घंटा की रफ्तार की गेंदों का सामना कर रहे हैं। निश्चित तौर पर वे अचानक 150 किमी/घंटा की रफ्तार को खेलना नहीं चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान मलिक की उम्र 22 साल है और वह श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। आईपीएल 2022 के 10 मैचों में वह 15 विकेट चटका चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.