खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कल से देश में शुरु होगी विश्व पिकलबॉल चैंपियनशिप

नयी दिल्ली।  अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ और आईटीसी फूड्स के बेहद पसंदीदा स्नैकिंग ब्रांड बिंगो के सहयोग से 12 से 17 नवंबर तक भारत में पहली बार विश्व पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। विश्व में सबसे तेजी से उभरते खेलों में से एक पिकलबॉल के विकास और इसे बड़े पैमाने पर लोकप्रिय बनाने के लिए आईटीसी फूड्स के बेहद पसंदीदा स्नैकिंग ब्रांड बिंगो ने आज अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ के साथ पांच सालों की साझेदारी की घोषणा की है। बिंगो विश्व पिकलबॉल चैंपियनशिप (डब्ल्यूपीसी) की मेजबानी के साथ इस ऐतिहासिक साझेदारी की शुरुआत होगी।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रभु ने कहा, “बिंगो स्नैक्स के साथ इस साझेदारी से हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। यह साझेदारी पिकलबॉल को भारतीय खेलों में सबसे आगे लाने में बेहद अहम भूमिका निभाएगी। इस साझेदारी के जरिए कॉलेज के छात्रों व्यापक प्रभाव पैदा करना है, ताकि पिकलबॉल को हर घर के लिए जाना-पहचाना नाम बनाया जा सके और वैश्विक पिकलबॉल के क्षेत्र में भारत को सबसे बड़ी ताकत के रूप में पहचान दिलाई जा सके।”

मैनेजिंग डायरेक्टर, कंटेंट, एंटरटेनमेंट एवं स्पोर्ट्स, ग्रुप-एम, दक्षिण एशिया विनीत कार्णिक ने कहा, “बिंगो और अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ के बीच पांच वर्ष की यह साझेदारी वाकई बेमिसाल है, जो पूरे भारत में इस खेल के विकास में सहायक है। हमे उम्मीद हैं कि इस साझेदारी से देश भर में खेल को अधिक सुलभ बनाने और इसके दायरे को बढ़ाने के लिए बिंगो के संकल्प को और मजबूती मिलेगी। इस साझेदारी से यह जाहिर होता है कि हम खेल की पहुँच का विस्तार करने और खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करने के अपने वादे पर कायम हैं। दुनिया के 84 देशों में इस खेल के खिलाड़ियों की संख्या 50 लाख से अधिक है जिसमें महिलाओं की भागीदारी लगभग 40 प्रतिशत है।