टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

विश्व पर्यावरण दिवस पर होगी वेदांता केयर्स ग्रीन कवर अभियान की शुरुआत

नयी दिल्ली ,

विश्व की अग्रणी तेल, गैस और धातु कंपनियों में से एक वेदांता केयर्स शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेगा ग्रीन कवर अभियान की शुरुआत करेगी। वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल अभियान का उद्घाटन करेंगे। अभियान के तहत देश भर में कंपनी के कर्मचारी और व्यावसायिक भागीदार अपनी माइक्रोसाइट – वेदांता केयर्स प्लांटेशन पोर्टल पर पंजीकरण कर कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके अपने प्रियजनों के लिये पौधरोपण कर सकेगें। विश्व पर्यावरण दिवस पर होगी वेदांता केयर्स ग्रीन कवर अभियान की शुरुआत
वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुनील दुग्गल ने बताया कि ग्रीन कवर अभियान के तहत से 10 लाख से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे।इससे पहले कंपनी की ओर से 2020-21 में करीब 1.2 लाख पौधे लगाये गये थे। उन्होंने कहा कि वेदांता केयर ग्रीन कवर अपने सभी परिचालनों में जीरो हार्म, जीरो वेस्ट और जीरो डिस्चार्ज के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले दिनों में, वेदांता समावेशी विकास को आगे बढ़ाना जारी रखेगा तथा मजबूत ईएसजी जोखिम शमन योजना विकसित करेगा। श्री दुग्गल ने कहा , “हमने भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) के अनुरूप कार्बन कटौती लक्ष्यों को अपनाया है और हम पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदारी के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने बताया कि कंपनी का प्रभावी जल प्रबंधन पर भी ध्यान केंद्रित है और पिछले तीन वर्षों में 70.5 लाख क्यूबिक मीटर पानी की बचत की है।

Leave a Reply