महिला आईपीएल की नीलामी फरवरी में

मुंबई।  महिला इंडियन प्रीमियर लीग (महिला आईपीएल) के लिये खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन फरवरी में किया जायेगा। क्रिकेट समाचार वेबसाइट क्रिकबज़ ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्रिकबज़ ने बताया कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को एक दस्तावेज प्रेषित किया है जिसके अनुसार उन्हें 26 जनवरी शाम पांच बजे से पहले नीलामी के लिये अपना नाम दर्ज कराना होगा। इस दस्तावेज में महिला आईपीएल को ‘2023 महिला टी20 लीग’ के नाम से संबोधित किया गया है। इस नीलामी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ वे खिलाड़ी भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं, जिन्होंने अभी तक भारत के लिये पदार्पण नहीं किया है। पदार्पण कर चुके खिलाड़ियों के लिये नीलामी की शुरुआती रकम (बेस प्राइस) 50 लाख, 40 लाख या 30 लाख रुपये निर्धारित की गयी है। घरेलू खिलाड़ियों के लिये यह रकम 20 लाख और 10 लाख रुपये है। मौजूदा आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार, खिलाड़ियों के पंजीकरण के बाद पांच टीम मालिक इस ‘नीलामी रजिस्टर’ की छंटनी करके एक नीलामी सूची तैयार करेंगे। इस सूची को बोली के लिये प्रस्तुत किया जायेगा, जो खिलाड़ी नीलामी में नहीं चुने जायेंगे, उन्हें प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में चुने जाने का दूसरा मौका मिलेगा। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के मीडिया अधिकारों की नीलामी पहले ही बीसीसीआई द्वारा चार दिनों के लिये स्थगित कर दी गयी है और अब इसे 16 जनवरी को आयोजित किया जायेगा, जबकि आईपीएल के शासी परिषद ने भी टीम के मालिकाना अधिकार हासिल करने के लिये टेंडर जारी करने की घोषणा कर दी है। बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल का उद्घाटन सत्र मार्च के पहले सप्ताह में डबल राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट के रूप में शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.