कहतानी शनिवार को जयशंकर से करेंगे मुलाकात
नयी दिल्ली,
कतर के विदेश मंत्री के आतंकवाद एवं संघर्ष में मध्यस्थता मामलों के विशेष दूत मुत्लक बिन माजिद अल कहतानी भारत की यात्रा पर आये हैं और शनिवार को वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री कहतानी ने शुक्रवार को विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं ईरान के मामले देखने वाले संयुक्त सचिव जे पी सिंह से भेंट की और अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और अफगान शांति प्रक्रिया में हाल ही में हुई प्रगति के बारे में चर्चा की।
कतर के विशेष दूत ने विदेश मंत्रालय में काउंसिलर, पासपोर्ट एवं वीसा मामलों के सचिव संजय भट्टाचार्य के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। श्री कहतानी कल विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से मुलाकात करेंगे।