फरवरी में थोक मुद्रास्फीति की दर 4.17 प्रतिशत पर
नयी दिल्ली,
दाल-दलहन, प्याज और तिलहन के दामों में वृद्धि होने के कारण मौजूदा वर्ष के फरवरी में थोक मूल्यों पर आधारित थोक मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 4.17 प्रतिशत पर दर्ज की गयी है जबकि इससे पिछले माह यह आंकडा 2.03 प्रतिशत रहा था।
सरकार के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि फरवरी 2020 में यह थोक मुद्रास्फीति की दर 2.26 प्रतिशत रही थी। आंकडों के अनुसार आलोच्य माह में खाद्य थोक मुद्रास्फीति की दर 3.31 प्रतिशत हो गयी है। प्राथमिक वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति की दर 1.82 प्रतिशत और ईंधन एवं ऊर्जा की दर 0.58 प्रतिशत और विनिर्मित वस्तुओं की दर 5.81 प्रतिशत रही है।