खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

विराट और मैक्सवेल के अर्धशतक,बेंगलुरु का चुनौतीपूर्ण स्कोर

दुबई, 

कप्तान विराट कोहली (51) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (56) के शानदार अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करा दिया। पडिकल का खाता भी नहीं खुला । विराट ने फिर श्रीकर भरत के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की।

भरत ने 24 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। विराट ने इसके बाद मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। विराट अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद एडाम मिलने की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी अनुकूल रॉय के हाथों लपके गए। विराट ने 42 गेंदों पर 51 रन की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 56 रन की आक्रामक पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। एबी डिविलियर्स छह गेंदों में 11 रन ही बना सके और 1वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। बुमराह ने डिविलियर्स को पवेलियन भेजा। शाहबाज अहमद अंतिम ओवर में आउट हुए। मैक्सवेल ने पारी के 18 वें ओवर में 17 रन ठोके लेकिन अंतिम दो ओवरों में मात्र नौ रन बने। आखिरी ओवर में तो सिर्फ तीन रन ही गए। मुंबई की तरफ से बुमराह 36 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Leave a Reply