ईंधन पर उत्पाद शुल्क खत्म कर 20 लाख करोड़ रुपये का हिसाब दे सरकार : कांग्रेस

नयी दिल्ली ,

कांग्रेस ने सरकार पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस से उत्पाद शुल्क से बीस लाख करोड़ रुपये कमाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे उत्पाद शुल्क तत्काल खत्म कर जनता को राहत देनी चाहिए और इससे जो कमाई हुई है उसका लोगों को हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से डीजल पर उत्पाद शुल्क आठ गुना बढ़ाया गया है जबकि पेट्रोल पर यह शुल्क ढाई गुना बढ़ा है। रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लगभग खत्म कर दी गई है जिससे सरकार की 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की आय हुई है।
ईंधन पर उत्पाद शुल्क खत्म कर 20 लाख करोड़ रुपये का हिसाब दे सरकार : कांग्रेस
उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क लगाकर सरकार ने भारी कमाई कर पेट्रोल डीजल को अब तक के सबसे ऊंचे दाम पर पहुंचा दिया है जबकि विश्व बाजार में ईंधन के दाम आधे से कम हुए है। उनका कहना था कि सरकार को उत्पाद शुल्क तत्काल समाप्त कर इससे कमाई गई 20 लाख करोड़ रुपए का हिसाब देश की जनता को देना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि पेट्रोल- डीजल- रसोई गैस के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम कम हो रहे हैं जबकि सरकार लगातार इसके दाम बढ़ा रही है जिसका सीधा असर किसान, जनता, ट्रांसपोर्टरों पर पड़ रहा है और महंगाई चरम पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.