टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

देश में 93 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण कर बना रिकार्ड

नयी दिल्ली ,

देश भर में शुक्रवार को 93.08 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण कर अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण रिकॉर्ड बनाया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक देश में अब तक 62 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में गुरुवार को 79 लाख 48 हजार 439 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 61 करोड़ 22 लाख 08 हजार 542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अब तक 58.76 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की डोज उपलब्ध करायी गयी है।

Leave a Reply