अपराधटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

यूपी के बाद एमपी में आदिवासी बालिका से गैंगरेप, मायावती ने जताई कड़ी नाराजगी

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के खरगौन में आदिवासी बालिका के साथ गैंगरेप हुआ है। इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि गैंगरेप के जघन्य अपराध की खबर अति-शर्मनाक, अति-निन्दनीय व अति-चिन्ताजनक है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश के खरगौन में आदिवासी बालिका के साथ हुए गैंगरेप के जघन्य अपराध की खबर अति-शर्मनाक, अति-निन्दनीय व अति-चिन्ताजनक। राज्य सरकार महिला शोषण व उत्पीडन के मामले में गंभीर व संवेदनशील होकर तत्काल सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग। गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस-बलरामपुर-भदोही में गैंगरेप की घटना सामने आई। हाथरस-बलरामपुर में पुलिस ने दोनों पीडि़ताओं के शव को आग के हवाले भी कर दिया।

Leave a Reply