टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयव्यापार

यूनियन बैंक को 517 करोड़ रुपये का मुनाफा

नयी दिल्ली,

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 517 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसको 1194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Union Bank of India net profit jumps 55% to Rs 517 crore in Q2 -  cnbctv18.com
बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि सितंबर में समाप्त इस दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 6293 कराेड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 5934 करोड़ रुपये की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है। समान अवधि में बैंक की अन्य आय 2308 करोड़ रुपये रही जो वष्र 2019-20 की समान अवधि में 1143 करोड़ रुपये रही थी। दूसरी तिमाही में बैंक ने 4141 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के 3855 करोड़ रुपये की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है।

Leave a Reply