आईपीएल मैच की टिकट को लेकर अनिश्चितता

धर्मशाला।  हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पांच मई को पंजाब और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में क्रिकेट मैच को देखने के लिए दर्शकों को टिकट नहीं मिल पा रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने जा रहे आईपीएल के दो मैचों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि कुछ लोग निराश भी हो रहे हैं क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। मांग अत्यधिक होने के चलते लोगों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। तो वहीं जिन लोगों को टिकट मिल भी रहा है उन्हें उसके ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम मे पांच मई को पंजाब और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में क्रिकेट मैच को देखने के लिए दर्शकों को टिकट नहीं मिल पा रहे। आलम यह है कि टिकट के लिए लोगों में मारामारी चल रही है। आईपीएल मैच की टिकट की बिक्री तो शुरू हुई है लेकिन वेबसाइट पर टिकट बुक करना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। मांग ज़्यादा होने से एक तरफ फ्रेंचाइजी ने टिकट के दाम बढ़ा दिए तो वहीं, दूसरी ओर कई लोगों को टिकट ही नहीं मिल पा रहे। सस्ते वाले टिकट 500 रुपये महंगा कर दिया गया है।

स्टैंडों के नाम दाम, वेस्ट स्टैंड-3 2,000 रुपये, ईस्ट स्टैंड-1 2,000 रुपये, वेस्ट स्टैंड-2 2,500 रुपये, नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 2,500 रुपये, ईस्ट स्टैंड-2 2,500 रुपये, नाॉर्थ-1 स्टैंड 2,500 रुपये, नॉर्थ-2 स्टैंड 2,500 रुपये, पवेलियन टैरेस 12,500 रुपये तथा क्लब लॉज के टिकट 20,000 रुपये में मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.