टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

अन्नपूर्णा देवी, पंडित बिरजू महाराज को दी गयी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली।  दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों में अन्नपूर्णा देवी जी (अम्मा जी) और बिरजू महाराज को गायन-वादन के साथ श्रद्धांजलि दी गयी। दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत श्री त्रिभुवन महाराज की मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुई, जिसके बाद बिरजू महाराज की शिष्या सुश्री विधि शर्मा की मनमोहक गायन प्रस्तुति दी और पंडित योगेश सैमसी ने तबला वादन किया। बिरजू महाराज के ज्येष्ठ पुत्र जय किशन महाराज ने इस मौके पर कहा कि माता-पिता को श्रद्धांजलि देना हर बार एक खास एहसास होता है, क्योंकि वे सिर्फ हमारे माता-पिता नहीं थे, वे हमारे शिक्षक भी थे। उन्होंने कहा कि माता-पिता ने हमें न केवल हमारी कला को समृद्ध किया बल्कि बेहतर जीवन जीने का तरीका भी सिखाया था।

उन्होंने कहा, “ चारों ओर देखने पर यह स्पष्ट हो गया है कि अम्मा और बाबू (अन्नपूर्णा देवी-बिरजू महाराज ) दोनों की विरासत निर्विवाद थी। हम हमेशा उस विरासत को आगे बढ़ाने और उसे नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। यह सिर झुका हुआ है क्योंकि हमने हमेशा के लिये उनके जीवन का सम्मान किया है। उनके स्थायी प्रभाव ने शास्त्रीय कला की दुनिया को आकार देना जारी रखा और उन मूल्यों को हमारे सामने रखा जो उनके बच्चों और पोते-पोतियों के माध्यम से आगे गूंजते रहे। इस मौके पर श्रीमती अन्न्पूर्णा देवी जी के नाम पर वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गई। इस वर्ष की योग्य छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता तृषा गुलाटी रहीं।

Leave a Reply