अंतरराष्ट्रीय समाचारखेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

ट्रेलब्लेजर्स बनी महिला टी-20 चैलेंज की नयी चैंपियन

शारजाह,

कप्तान स्मृति मंधाना की 68 रन की बेहतरीन पारी के बाद गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से ट्रेलब्लेजर्स ने गत दो बार की चैंपियन सुपरनोवास को सोमवार को 16 रन से हराकर महिला टी-20 चैलेंज का नया चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। ट्रेलब्लेजर्स ने हालांकि 20 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन का सामान्य स्कोर बनाया लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी से इस स्कोर का बखूबी बचाव करते सुपरनोवास को सात विकेट पर 102 रन पर रोककर खिताब अपने नाम किया। सुपरनोवास की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव (16 रन पर पांच विकेट) ने ऐतिहासिक गेंदबाजी की और महिला टी-20 में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।
राधा यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी-20 चैलेंज में 5 विकेट लेने वाली पहली  प्लेयर बनी - radha yadav first player to record a fifer in womens t20  challenge - Sports Punjab Kesari
राधा ने चार ओवर में मात्र 16 रन देकर पांच विकेट लिए और वह महिला टी-20 में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। राधा ने पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट निकाले। ट्रेलब्लेजर्स ने अंतिम ओवर में चार विकेट गंवाए। इस ओवर में एक खिलाड़ी रन आउट हुई। लेकिन अंत में ट्रेलब्लेजर्स का 118 रन का स्कोर भी सुपरनोवास पर भारी पड़ गया।
सुपरनोवास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ट्रेलब्लेजर्स ने शानदार शुरुआत की और 15वें ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 101 रन था और लग रहा था कि टीम 150 के आसपास तक जायेगी लेकिन इसके बाद राधा यादव ने कहर बरपाया और ट्रेलब्लेजर्स को 118 तक रोक दिया। ट्रेलब्लेजर्स के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों पर 68 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। डियांड्रा डॉटिन ने 32 गेंदों पर 20 रन में एक चौका लगाया। रिचा घोष ने 16 गेंदों पर 10 रन में एक चौका लगाया। सुपरनोवास की तरफ से राधा के पांच विकेट के अलावा पूनम यादव और शशिकला सीरीवर्धने एक-एक विकेट लिया।

Women's T20 Challenge IPL 2020 Final Live Score, Trail blazers vs  Supernovas Live Cricket Score Streaming Online Update: TRA vs SUP Live  Score -Women's T20 Challenge Final Live Score, TRA vs SUP

लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवास की काफी धीमी शुरुआत रही। चामरी अटापट्टू मात्र छह रन बनाकर सोफी एक्लस्टोन की गेंद पर पगबाधा हो गयीं। सुपरनोवास का पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर गिरा। तानिया भाटिया 20 गेंदों में एक चौके के सहारे 14 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाये। उन्हें भी दीप्ति ने आउट किया। सुपरनोवास का दूसरा विकेट 30 और तीसरा विकेट 37 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शशिकला सीरीवर्दने के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। हालांकि इस साझेदारी के दौरान सुपरनोवास की रन गति धीमी रही और टीम पर दबाव बढ़ता गया। सीरीवर्दने को सलमा खातून ने आउट किया। सीरीवर्दने ने 18 गेंदों पर 19 रन में एक चौका लगाया। हरमनप्रीत क्रीज पर जमी हुई थीं लेकिन हैमस्ट्रिंग की परेशानी के कारण उन्हें बड़े शॉट खेलने में दिक्कत हो रही थी। 19वें ओवर में अनुजा पाटिल रन आउट हो गयीं। अनुजा ने 13 गेंदों में आठ रन बनाये। सलमा खातून ने अगली गेंद पर हरमनप्रीत को बोल्ड कर सुपरनोवास की उम्मीदें समाप्त कर दीं। हरमन ने 36 गेंदों पर 30 रन में दो चौके लगाए। पूजा वस्त्रकर खाता खोले बिना खातून का अगला शिकार बन गयीं। सुपरनोवास ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाए। सुपरनोवास का स्कोर 102 रन ही पहुंच सका। खातून ने 18 रन पर तीन विकेट और दीप्ति ने नौ रन पर दो विकेट लिए।

Leave a Reply