मंगोलिया में मूसलाधार वर्षा से आयी बाढ़
उलान बटोर। मंगोलिया के उलानबटोर में बुधवार तड़के मूसलाधार वर्षा से सेल्बे नदी पर एक बांध क्षतिग्रस्त हो गया जिससे दक्षिणपूर्व जिले बयानज़ुरख में बाढ़ आ गई। देश की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जिले में करीब 27 आवासीय इमारतें और सैकड़ों वाहन बाढ़ में डूब गए हैं। बाढ़ से पांच अन्य जिले भी प्रभावित हैं। बयान के अनुसार, यहां रविवार रात से लगातार बारिश होने से देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में जल स्तर चेतावनी रेखा से अधिक हो गया है, चिंताजनक है। देश की मौसम एजेंसी ने बताया कि सप्ताह के अंत तक और अधिक वर्षा होने के आसार हैं। मौसम अधिकारियों ने नदियों और झीलों के पास रहने वाले निवासियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।