ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बाइडेनः व्हाइट हाउस
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने वादे के अनुसार श्री डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के वरिष्ठ उप प्रेस सचिव एंड्रयू बेट्स ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने वादा किया था कि जो भी चुनाव जीतेगा, वह उसके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वह और प्रथम महिला उस वादे का सम्मान करेंगे तथा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।” उन्होंने कहा कि श्री बिडेन इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन मानते हैं। गौरतलब है कि श्री ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को होगा।