2026 में तीन तथा 2030 में छह देश करेंगे फीफा विश्वकप की मेजबानी
नयी दिल्ली। वर्ष 2026 में तीन तथा 2030 में छह देश फीफा विश्वकप की मेजबानी करेंगे। इसके साथ ही सऊदी अरब को वर्ष 2034 के फीफा विश्वकप की मेजबानी मिली है। फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) बुधवार को वर्ष 2026, 2030 और 2034 के विश्वकप आयोजन के मेजबानी की घोषणा की। एसोसियेशन कहा कि फीफा विश्वकप 2026 के लिये अमेरिका और मेक्सिको तथा 2030 के लिए स्पेन, मोरोक्को, पुर्तगाल, उरुग्वे, पैराग्वे और अर्जेंटीना मेजबानी करेंगे। इन छह देशों मे उरुग्वे ऐसा देश है, जहां 100 साल बाद विश्वकप का मैच खेला जायेगा। उरुग्वे ने इससे पहले साल 1930 में हुए फुटबॉल विश्व कप में मेजबानी की थी। फीफा ने 2034 के विश्वकप संस्करण की मेजबानी सऊदी अरब को दी है। कतर के बाद सऊदी अरब दूसरा खाड़ी देश होगा, जो विश्वकप की मेजबानी करेगा। वर्ष 2026 फीफा विश्वकप की मेजबानी संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको करेंगे। यह पहली बार होगा जब तीन देश मिलकर विश्वकप का आयोजन करेंगे।