स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी आर्थिक पैकेज से: मोदी

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक उपायों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और विशेष रूप से पिछड़े क्षेत्रों में इसका काफी लाभ होगा। श्रीमती सीतारमण द्वारा आज घोषित आर्थिक उपायों के बाद श्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह बात कही। उन्होंने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक उपायों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और विशेष रूप से पिछड़े क्षेत्रों में इसका अधिक फायदा होगा, इससे चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ेगा और जरूरी मानव संसाधन में भी बढ़ोतरी होगी। हमारे बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया है।”

सीतारमण के ऐलान पर बोले पीएम मोदी, आर्थिक पैकेज से स्वास्थ्य सेवाओं में होगी  बढ़ोतरी - pm modi said economic package will increase health services
उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमियों और अपना व्यवसाय चलाने वालों को सहायता की घोषणा की गई है जिससे कि वे अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को जारी रख सकें और उनका विस्तार कर सके। श्री मोदी ने कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की मदद करने और उन्हें वित्तीय सहायता देने के लिए भी कई पहल की गई हैं। इन उपायों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, उत्पादन और निर्यात बढ़ेगा तथा साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सुधारों के प्रति वचनबद्ध है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में आई मंदी को दूर करने के लिए आज अनेक उपायों की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.