स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी आर्थिक पैकेज से: मोदी
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक उपायों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और विशेष रूप से पिछड़े क्षेत्रों में इसका काफी लाभ होगा। श्रीमती सीतारमण द्वारा आज घोषित आर्थिक उपायों के बाद श्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह बात कही। उन्होंने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक उपायों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और विशेष रूप से पिछड़े क्षेत्रों में इसका अधिक फायदा होगा, इससे चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ेगा और जरूरी मानव संसाधन में भी बढ़ोतरी होगी। हमारे बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया है।”
उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमियों और अपना व्यवसाय चलाने वालों को सहायता की घोषणा की गई है जिससे कि वे अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को जारी रख सकें और उनका विस्तार कर सके। श्री मोदी ने कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की मदद करने और उन्हें वित्तीय सहायता देने के लिए भी कई पहल की गई हैं। इन उपायों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, उत्पादन और निर्यात बढ़ेगा तथा साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सुधारों के प्रति वचनबद्ध है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में आई मंदी को दूर करने के लिए आज अनेक उपायों की घोषणा की है।