टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

तुष्टिकरण व जाति की राजनीति के दिन लद गए: शाह

नयी दिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश की जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं और तुष्टिकरण तथा जाति की राजनीति के दिन अब लद गए हैं। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद श्री शाह ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा,“आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं…नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है। इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूँ।

राजस्थान के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा,“वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार। मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूँ। यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है। मध्य प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए श्री शाह ने कहा,“प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर भाजपा को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

उन्होंने कहा,“छत्तीसगढ़ के जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने प्रधानमंत्री जी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है। इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत मिली है। कांग्रेस ने तेलंगाना में बाजी मारी है जबकि मिजोरम चुनाव की मतगणना सोमवार को होगी।

Leave a Reply