राजग को बहुमत देने के लिए जनता-जनार्दन को नमन, पीएम को धन्वाद : नीतीश
पटना,
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत देने के लिए जहां जनता-जनार्दन को नमन किया वहीं प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया है।
श्री कुमार ने बुधवार को ट्वीट किया, “जनता मालिक है। राजग को जो बहुमत प्रदान किया है उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।” गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राजग ने सरकार बनाने के जादुई आंकड़े 122 से तीन अधिक 125 सीटें जीती हैं। इसमें राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 74, जदयू को 43 तथा हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी की चार-चार सीटें शामिल हैं।