टॉप-न्यूज़बिहारराज्यराष्ट्रीय

राजग को बहुमत देने के लिए जनता-जनार्दन को नमन, पीएम को धन्वाद : नीतीश

पटना,

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत देने के लिए जहां जनता-जनार्दन को नमन किया वहीं प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया है।

बिहार चुनाव जीतने के बाद सीएम नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, बोले-जनता मालिक है  | Nitish Kumar says I salute the public for majority it gave to NDA I thank  PM Modi for
श्री कुमार ने बुधवार को ट्वीट किया, “जनता मालिक है। राजग को जो बहुमत प्रदान किया है उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।” गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राजग ने सरकार बनाने के जादुई आंकड़े 122 से तीन अधिक 125 सीटें जीती हैं। इसमें राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 74, जदयू को 43 तथा हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी की चार-चार सीटें शामिल हैं।

Leave a Reply