राष्ट्रीय आर्चरी चैंपियनशिप में तेलंगाना ने मारी बाजी
लखनऊ। दूसरी राष्ट्रीय आर्चरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का खिताब शनिवार को तेलंगाना की टीम को मिला। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन काउंसिल द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता ला मार्टिनियर ग्राउंड में हुयी जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों पर आई हुई टीमों ने प्रतिभाग किया। तेलंगाना की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीमों को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता अंडर-16, अंडर-17 व अंडर-19 के स्कूली छात्र छात्राओं के के बीच खेली गई। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।