टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

टी-सीरीज़ और भूषण कुमार प्रस्तुत गाना ‘बिछड़ना’ रिलीज

मुंबई।  टी-सीरीज़ और भूषण कुमार प्रस्तुत गाना ‘बिछड़ना’ रिलीज हो गया है। आदिल ज़फ़र ख़ान और रीम शेख़ अभिनीत गाना बिछड़ना रिलीज हो गया है।’सैयारा’ फ़ेम फ़हीम अब्दुल्ला, जिन्हें हाल ही में भूषण कुमार और टी-सीरीज़ ने साइन किया है, ‘बिछड़ना’ गाना लेकर अये हैं। यह ऐसा गाना है,जो प्यार की नमी और टूटने की तीव्रता को पूरी ईमानदारी से सामने रखता है। ‘ट्रू मेकर्स’ द्वारा निर्देशित, इसका म्यूज़िक वीडियो दो जन्मों की प्रेम कहानी दिखाता है।आदिल ज़फ़र ख़ान और रीम शेख़ की जोड़ी टूटते हुए रिश्ते की टीस को शानदार तरीके से बयां करती है। फ़हीम अब्दुल्ला ने कहा, ‘बिछड़ना’ एक बेहद अस्थिर और भावनात्मक दौर से निकली धुन है। यह एक ही जाम में बन गई, और मुझे तब ही समझ आ गया कि यह गाना अब रोका नहीं जा सकता। भूषण सर और टी-सीरीज़ का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने इसे पूरी आज़ादी दी। ‘बिछड़ना’ अब टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल और सभी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।